विधायक प्रवीण पाठक ने किया ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन

विधायक प्रवीण पाठक ने किया ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन


ग्वालियर। दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक हमेशा अपने खास अंदाज के लिए लोगों के बीच अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। जनता से जुड़ी समस्या हो या फिर अन्य कोई मुद्दा। वे हमेशा अपनी बात को बेहतरीन तरीके से संजीदगी के साथ पेश करते हैं। उनकी यही शैली उन्हें और जनप्रतिनिधियों से अलग दिखाती है।

इस बार भी उन्होंने जो सकारात्मक कदम उठाया है उसकी हर तरह जमकर तारीफ हो रही है। सत्ता हो या विपक्ष दोनों दलों के नेता भी उनके इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं। उनके विरोधी भी दबी जुबान से उनके इस कदम को बेहतर मान रहे हैं और साथ ही उन्हें एक गंभीर राजनीतिक के रूप में भी बता रहे हैं। आइए, हम बताते हैं .. आखिर विधायक प्रवीण पाठक क्यों चर्चा का विषय बन गए हैं ? ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच चल रही टकराव की खबरों के दौरान हुई भाजपा की एंट्री पर उन्होंने जोरदार प्रहार जो किया है।


दरअसल बात यह है कि सोमवार को इंदौर दो के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ( कैलाश विजयवर्गीय समर्थक ) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर तंज कसा था। जिसमें उन्होंने हनुमान जी की पूजा कर शक्ति प्राप्त करने की बात कही थी। …..उन्होंने इस पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था।

इसके जवाब में मंगलवार को विधायक प्रवीण पाठक ने एक पत्र रमेश मेंदोला को लिखा। इस पत्र में उन्होंने शब्दों का बेहतरीन प्रयोग कर मेंदोला का उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। साथ ही नसीहत भी है कि, काश…. अवैध उत्खनन, व्यापमं व अन्य घोटालों पर एक पत्र ” शिवराज ” को लिखने का साहस हनुमान जी आपको भी दे देते।
विधायक प्रवीण पाठक के लिखे पत्र को जो कोई भी पढ़ रहा है वह उनकी तारीफ किए नहीं थक रहा