ठेकेदार की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जान दी थी, लेन-देन को लेकर परेशान करने का आरोप
इंदौर। एक व्यक्ति की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने एक ठेकेदार पर केस दर्ज किया है। मृतक और आरोपी के बीच लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। जांच में यह पाया गया कि आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की गई थी। पलासिया पुलिस के अनुसार, 21 नवंबर 2019 की शाम को सतीश पिता तोताराम बिल्लोरे (42) निवासी संजीवनी नगर ने मनीषपुरी कॉलोनी (पालीवाल नगर) में जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। जांच में खुलासा हुआ कि उसका सिटी बस डिपो के पिछे गणेश नगर में रहने वाले ठेकेदार राजा उर्फ राजेश पिता मोहनलाल गौड़ से पैसों का लेन-देन था।
लेन-देन के विवाद में आरोपी गौड ने सतीश की कार अपने पास रख ली थी। उक्त कार बिल्लोरे ने फायनेंसस कराई थी जिसकी किश्तें वह भर रहा था। गौड़ के द्वारा कार रख लेने और पैसों के लिए सताने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। वहीं, मौत से पहले गौड़ ने ही उसे स्वर्ण बाग कालोनी सिटी बस डीपो के पास सर्विस रोड पर छोड़ा था।