सिरफिरे ने फुटपाथ पर सो रहे युवक पर किया था रॉड से हमला, इलाज के दौरान मौत

सिरफिरे ने फुटपाथ पर सो रहे युवक पर किया था रॉड से हमला, इलाज के दौरान मौत


इंदौर। सराफा क्षेत्र में गत दिनाें सिरफिरे द्वारा किए गए हमले में घायल युवक ने इलाज के दौरान शुक्रवार रात दम तोड़ दिया। 4 फरवरी की रात वह परिजनों के साथ दुकान के बाहर सो रहा था, जहां आरोपी ने उस पर रॉड से हमला किया था। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपी काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी नशे का आदी है और इस प्रकार की वारदातों करे पहले भी अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


जांच अधिकारी पीएल सुनेरिया ने बताया कि आरोपी अजीत सिंह ने नलिया बाखल मजदूर चौक पर दुकान के बाहर सो रहे मनोज वर्मा पर देर रात रॉड से हमला कर दिया था। पास ही सो रहे परिजन शोर सुन जागे और उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, शुक्रवार रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हमले की सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले तो एक युवक लोहे की रॉड लेकर जाते हुए नजर आया।


वहीं, दूसरे कैमरे में वह हमला करते दिखा। इस पर पुलिस ने क्षेत्र में पड़ताल की तो आदतन अपराधी अजीत सिंह के बारे में पता चला। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी मल्हारगंज थाना क्षेत्र में दो बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह नशे का आदी है। परिजनों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उसकी हरकतों से परेशान होकर उसे घर से भागा दिया गया है।