संजीप गुर्जर हत्याकांड के 5हजार इनामी आरोपी को इंदरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
दतिया । इंदरगढ़ 4 महीने पूर्व नेतुआ पुरा के पास संजीप गुर्जर हत्याकांड में शामिल आरोपी राघवेंद्र सिंह पुत्र जसवंत गुर्जर निवासी परसोदा को कुदारी मोड़ ग्राम सेथरी किया गिरफ्तार आरोपी कब्जे से घटना में शामिल उसकी 12 बोर लाइसेंसी बंदूक 2 जिंदा कारतूस जप्त किए आरोपी पर पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया था आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी इंदरगढ़ रत्नेश यादव सब इंस्पेक्टर भान सिंह सिसोदिया आरक्षक इरशाद खा रवि जैन बृजराज सिंह तोमर संतोष कुशवाहा राजेश संदीप कामेश गौतम की सराहनीय भूमिका रही।