सादे ड्रेस में फ्लैट में पुलिस ने दबिश दी, कमरे में एक युवक के साथ महिला मिली

सादे ड्रेस में फ्लैट में पुलिस ने दबिश दी, कमरे में एक युवक के साथ महिला मिली


इंदौर। लसुड़िया पुलिस ने रविवार रात एड्रेस टाउनशिप में एक देह व्यापार का पर्दाफाश किया। सादे कपड़े में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने यहां से एक युवक और महिला को हिरासत में लिया। महिला के पर्स से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री मिली। पुलिस के पहुंचते ही संचालिका फरार हो गई।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर रविवार देर रात एड्रेस टाउनशिप कॉलोनी में दबिश दी गई। यहां 2 पुलिसकर्मियों को सादे ड्रेस में फ्लैट में भेजा गया। प्लानिंग अनुसार, जवानों के सिर खुजलाते ही टीम ने दबिश दी। यहां कमरे में एक युवक और महिला आपत्तिजनक हालत में मिले। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला ने खुद को बंगाल का निवासी बताया। युवक मूलत: सागर का रहने वाला है जो यहां घासमंडी क्षेत्र में रहता है।


महिला ने बताया कि मसाज और अनैतिक कार्य के लिए उसे एक हजार रुपए दिए जाते थे। इस काम के लिए उसे यहां अमरीन बुलाती थी। वह गेट पर खड़े होकर पुलिस पर नजर रखती है। पुलिस ने जब दबिश दी तो गेट पर अमरीन मिली थी, लेकिन दबिश की जानकारी लगते ही वह चंपत हो गई। पुलिस ने हिरासत में लिए गए महिला-पुरुष के साथ ही संचालिका और जिसने किराए से फ्लैट लिया था, उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।