पूर्व मंत्री कैलाश नाथ ने बसपा छोड़ी, सपा में जाने के आसार

पूर्व मंत्री कैलाश नाथ ने बसपा छोड़ी, सपा में जाने के आसार


बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री और चंदौली से सांसद रहे कैलाश नाथ सिंह यादव ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके सपा में जाने के आसार हैं। 




सपा से बसपा में आए पूर्व मंत्री अब तक करीब 20 साल पार्टी में रहे। उनका कहना है कि इधर कई वर्षों में पूर्वांचल में गुटबंदी हावी हो रही थी। इसके चलते संगठन में काफी गिरावट आने लगी। संस्थापक कांशीराम के विचारों के अनुसार पार्टी काम नहीं कर रही थी। 




प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर इसकी सूचना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, जोनल प्रभारी को भेजी है। सूत्रों के अनुसार, सपा से बसपा में आए पूर्व मंत्री एक बार फिर से घर वापसी करेंगे और सपा में जा सकते हैं।