पिता और भाई को देख चुना कॉमर्स विषय, सीए फाउंडेशन में हुसैन को ऑल इंडिया 11वीं रैंक मिली
उज्जैन। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार देर शाम सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित कर दिए गए। सीए फाउंडेशन में उज्जैन के हुसैन जाकिर को ऑल इंडिया 11वीं रैंक हासिल हुई। इसी परीक्षा में उज्जैन की अर्पित परमार को 49वीं रैंक मिली।
गोलामंडी बाखल में रहने वाले हुसैन जाकिर को कुल 400 में से 353 अंक हासिल हुए। उन्हें एकाउंटेंसी विषय में 94, बिजनेस लॉ में 78, बिजनेस मैथेमेटिक्स में 94 और बिजनेस इकॉनॉमिक्स विषय में 87 अंक मिले। जाकिर ने बताया उनके पिता जौहर अली जाकिर देवास में एक निजी कंपनी में चीफ फाइनेंस ऑफिसर हैं। बड़ा भाई अम्मार जाकिर चार साल पहले चार्टर्ड एकाउंटेंट बन चुका है। पिता और भाई को देखकर ही हुसैन ने कॉमर्स विषय चुना था। माता सकीना गृहिणी हैं।
फूल कारोबारी की बेटी को 49वीं रैंक
इधर, मालीपुरा में रहने वाली अर्पिता परमार को कुल 400 में से 315 अंक मिलने पर ऑल इंडिया 49वीं रैंक मिली। पिता रामगोपाल फूल कारोबारी हैं और माता मंजु गृहिणी। अर्पिता ने बताया बड़े भाई गौरव के साथ माता-पिता ने हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। इसी प्रोत्साहन के कारण फाउंडेशन की परीक्षा पहले प्रयास में ही रैंक के साथ पास कर सकी। इनके अलावा पलाश हीरानंदानी (237 अंक), साक्षी राठौर (210 अंक), ध्रुव जैन (288 अंक), आशी नागर (262 अंक), समीर मालवीय (245 अंक) सहित उज्जैन के 100 से अधिक विद्यार्थियों को सीए फाउंडेशन एवं सीए इंटरमीडिएट में सफलता मिली।