नाबालिग का अपहरण करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, पंजाब, दिल्ली में भेष बदलकर फरारी काटी, पुलिस ने जुलूस निकाला
इंदौर। करीब डेढ़ साल पहले नाबालिग का अपहरण कर दिल्ली भागने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को भी छुड़ा लिया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने देश के कई राज्यों में दबिश दी थी। साथ ही 3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी के अनुसार फरारी के दौरान वह अमृतसर, दिल्ली, उज्जैन में भेष बदलकर रहा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पकड़ में आए आरोपी का पुलिस ने क्षेत्र में जुलूस भी निकाला।
छत्रीपुरा थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि अगस्त 2018 में लाेकमान्य नगर से एक नाबालिग लड़का का अपहरण हुआ था। मामले में हरिओम नगर निवासी शुभम साेलंकी काे आराेपी बनाया गया था। पुलिस आराेपी काे लंबे समय से तलाश रही थी। इसके ऊपर इनाम भी घाेषित किया गया था। रविवार को इसे मुखबिर की सूचना पर चंदननगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से नाबालिग लड़की को छुड़ा लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए यह भेष बदलकर पंजाब के अमृतसर, दिल्ली, उज्जैन और पीथमपुर में रहा। आरोपी का कोर्ट से एक दिन का रिमांड मिला है।
आरोपी ने बताया नाबालिग को लेकर सबसे पहले वह बाइक से उज्जैन पहुंचा। यहां से वह ट्रेन से पंजाब के अमृतसर पहुंचा। यहां कुछ समय रहने के बाद वह दिल्ली में रहा। इसके बाद उज्जैन लौट आया। यहां से पीथमपुर में छिपा रहा। इसके बाद चंदन नगर थाना क्षेत्र के नागदा पंथ में रह रहा था। नाबालिग का प्रकरण होने से मामले में लगातार दबिश दी जा रही थी।