मॉब लिंचिंग में 8 और आरोपी गिरफ्तार, पहले पकड़ाए 6 आरोपियों में से 5 को जेल भेजा,1 रिमांड पर; अब तक 21 गिरफ्तार

मॉब लिंचिंग में 8 और आरोपी गिरफ्तार, पहले पकड़ाए 6 आरोपियों में से 5 को जेल भेजा,1 रिमांड पर; अब तक 21 गिरफ्तार


धार/तिरला । माॅब लिचिंग मामले में पुलिस ने 8 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके सहित अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 21 पर पहुंच गई है। हालांकि 2 आरोपियों के नाम का खुलासा पुलिस अभी कर नहीं रही है। इधर, पहले गिरफ्तार किए गए 6 आराेपियाें काे साेमवार काे धार की काेर्ट में पेश किया। इसमें पांच आराेपियाें काे काेर्ट ने जेल भेज दिया है। एक आराेपी की पुलिस रिमांड मिली है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम लगातार अपराधियाें की सर्चिंग में जुटी है।


भास्कर खुलासे के बाद एसपी बोले- अवतार ने ही रचा था षड्यंत्र
सोमवार को डीआईजी संजय तिवारी ने धार में बैठक ली। इसके बाद एसपी आदित्यप्रताप सिंह ने बताया कि मॉब लिंचिंग मामले में खिड़किया गांव के रहने वाले अवतार को ही मुख्य षड्यंत्रकर्ता बताया है। उसी ने किसानों को बुलाकर मारने का प्लान बनाया था। भास्कर ने 8 फरवरी के अंक में ही पूरा खुलासा कर दिया था कि कैसे किसानों-मजदूरों में विवाद चल रहा था। इसके बाद अवतार ने ही षड्यंत्र रचकर किसानों को बुलाया था।