मशीन की टेक्निकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तय करेगी कर्मचारियों की लापरवाही

मशीन की टेक्निकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तय करेगी कर्मचारियों की लापरवाही


इंदौर। परदेशीपुरा इलाके में आईटीआई कम्पाउंड के सामने एटीएम से 13 लाख 87 हजार रुपए चुराने की घटना में पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस अधिकारियों ने मशीन की टेक्निकल जांच के लिए मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के इंजीनियर से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस एटीएम में रुपए लोड करने वाली सिस्को कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही तय करेगी। हालांकि कंपनी के इंचार्ज और दो कर्मचारियों को हिरासत में ले रखा है।


सीएसपी निहित उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को हुई वारदात में एटीएम में रुपए रखे जाने वाले हिस्से के नट पहले से ढीले किए हुए थे। इसलिए चोर ने आसानी से मशीन से रुपए निकाल लिए थे। इस हिस्से को रुपए लोड करने के लिए पासवर्ड व चाबी से खोला जाता है। इसलिए पुलिस को रुपए लोड करने वाली कंपनी के कर्मचारी भावेश और लवकुश पर संदेह है। इस घटना में बैंक से टेक्निकल इंजीनियर की रिपोर्ट मांगी है। एटीएम में कई तरह की लापरवाही थी, जो पूर्व में हुई चोरी के बाद भी ठीक नहीं थी। इसलिए कंपनी के कर्मचारियों व कंपनी की लापरवाही नजर आ रही है।