लोडिंग लेकर आए बदमाश बैटरी कारखाने से ले गए 5 लाख का माल, सीसीटीवी में 4 बदमाश कैद

लोडिंग लेकर आए बदमाश बैटरी कारखाने से ले गए 5 लाख का माल, सीसीटीवी में 4 बदमाश कैद


इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र अब चोरों का गढ़ बनता जा रहा है। इंडस सेटेलाइट ग्रीन कॉलोनी के 6 फ्लैटों में हुई चोरी वाले दिन ही चोरों ने यहां एक कारखाने में भी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश लोडिंग लेकर आए और 5 लाख का माल ले गए। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चार बदमाशों के हुलिए कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी के जरिए इनकी तलाश कर रही है। लसूड़िया पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने में हुई है, जिसके संचालक ब्रजेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ब्रजेश ने बताया कि चोरी 31 जनवरी की रात को हुई, सुबह जब वह अपने कारखाने में पहुंचा तो शटर के ताले टूटे हुए थे। इस पर वह अंदर पहुंचा तो रॉ मटेरियल और 5 लाख की बैटरियां चोरी जा चुकी थीं। फिर उसने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तीन से चार बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नजर आए।