खुश्बू शिवहरे बनी सोशल मीडिया फाउडेंशन की जिलाध्यक्ष

खुश्बू शिवहरे बनी सोशल मीडिया फाउडेंशन की जिलाध्यक्ष


शिवपुरी । शहर की तेज तर्रार पत्रकार खुश्बू शिवहरे को सोशल मीडिया फाउडेंशन का जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया है। उनकी नियुक्ति पर उनके इष्ट मित्र,मीडिया के साथी सहित परिवार के लोगों ने बधाईयां दी।

यह नियुक्ति सोशल मीडिया फाउडेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम शर्मा ने सचिव भूपेन्द्र शर्मा अऔर कार्यकारी अध्यक्ष जोनी प्रदीप शिवहरे की अनुशंसा पर की है।

खुश्बू शिवहरे में अभी हाल ही में 26 जनबरी के दिन के स्कूलों में जाकर उस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से भारतीय संभिधान के बारे में बहुत ही सरल प्रश्न पूछे थे जिनका जवाब किसी भी स्कूल के छात्र व छात्राओं के पास नहीं था जिसके बाद गीता पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूल प्रबंधन लाल पीला होते देखे गये थे ।