खाद्य विभाग ने दो दुकानों पर दबिश देकर जब्त किए 20 बड़े और 10 छोटे सिलेंडर, गैस रीफिलिंग उपकरण भी मिले
इंदौर। घरेलू गैस के दुरुपयोग की शिकायतें मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने दो दुकानों पर दबिश देकर यहां से 20 बड़े घरेलू और 10 छोटे सिलेंडर जब्त किए। ये दुकानदार गैस रीफिलिंग भी करते थे। टीम ने सिलेंडर के साथ रीफिलिंग उपकरण भी जब्त किए हैं। दुकानदारों के परिजन ने आरोप लगाया कि जो सिलेंडर जब्त कर टीम ले गई, वे उनके रसोई घर में रखे थे।
खाद्य अधिकारी प्रकाश पाटिल ने बताया कि सदर बाजार इलाके में कुछ दुकानदारों द्वारा घरेलू गैस के दुरुपयोग की शिकायतें मिली थीं। इस पर खाद्य विभाग की टीम ने एसडीएम घनश्याम धनगर की मौजूदगी में दो दुकानों पर दबिश दी। टीम को वाली गैस चूल्हा से 14 किलो क्षमता वाले 4 घरेलू सिलेंडर के साथ ही 5 किलो क्षमता वाले 4 खाली सिलेंडर मिले हैं। वहीं, गोपी गैस चूल्हा से 14 किलो क्षमता वाले 9 भरे सिलेंडर और 6 खाली सिलेंडर जब्त किए। यहां से 5 किलो क्षमता वाले 6 सिलेंडर भी मिले, जिनमें से 4 भरे हुए थे। पुलिस ने दोनों ही संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बाली गैस चूल्हा पर कार्रवाई के दौरान एक महिला ने आरोप लगाए कि अमले ने हमारे रसोई घर से सिलेंडर जब्त किए हैं, जिसे अधिकारियों ने गलत बताया है।