केन्याई युवक-युवती आत्महत्या केस: पीजी संचालक का चौंकाने वाला खुलासा, वेलेंटाइन डे पर आया था
केन्याई शिक्षिका का सुशांतलोक फेज-1 सी ब्लॉक स्थित पीजी में रहने संबंधी बनवाया गया एग्रीमेंट खत्म हो चुका था। एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी पीजी संचालक और शिक्षिका दोनों की तरफ से नवीनीकरण (रिन्यू) नहीं कराया गया। जांच में इस खुलासे के बाद पुलिस पीजी संचालक से भी पूछताछ कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध-1) प्रीतपाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए गए है। पीजी संचालक के भी सभी संबंधित दस्तावेज जांचे जा रहे हैं, अगर पीजी संचालक की ओर से लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।