कार और बाइक की भिडंत में बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल
कोलारस । अनुविभागीय क्षेत्र के अलावदी के पास एक बाइक सबार मेें कार चालक ने मारी टक्कर। चार चालक मौके से कार लेकर फरार बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल। जानकारी के अनुसार लाल रंग की कार बताये गई हैं। कार तेज रफतार में थी। बाइक चालक का नाम जगदीश जाटव निवासी ग्राम विजरोनी का बताया गया। कार तेहरदा से ईशगढ की ओर जा रही थी एवं बाइक चालक पंचावली जा रहा था। इसी बीच अलावदी के पास रोड पर ही तेज कार चालक ने बाइक चालक में मारी टक्कर । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।