जिले में धडल्ले से जारी है मौत का अवैध कारोबार, बडे हादसे के इंतजार में प्रशासन

जिले में धडल्ले से जारी है मौत का अवैध कारोबार, बडे हादसे के इंतजार में प्रशासन


शिवपुरी। इन दिनों पूरे जिले में मौत का अवैध कारोबार पूरे चरम पर है। जिसके चलते हालात यह है कि पूरे जिले में अवैध गैस की रीफिलिंग की जा रही है। ऐसा नहीं है कि शहर में हादसे नहीं हो रहे है। अपितु प्रतिदिन कोई न कोई घटना पूरे जिले में हो रही है। परंतु उसके बाबजूद भी प्रशासन नहीं चेत रहा है।

 

यहां बता दे कि यह पूरा सिस्टम ऑनलाइन होने के बाद भी गैस के इन अवैध कारोबारियों द्वारा घरेलू सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का गोरख धंधा लगातार किया जा रहा है। यह पूरा खेल बिना प्रशासन एवं एजेंसी चलाने वाले लोगों के बिना संभव नहीं है अभी हाल ही में गैस सिलेंडर की वजह से रीवा के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो चुकी है परंतु गैस भरने वाले इन दुकानदारों को आखिर कब अक्ल आएगी।

 

चंद पैसों की खातिर यह कब तक अपनी एवं अपने आसपास की लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते रहेंगे अभी समय है कि प्रशासन को सख्ती दिखाते हुए ऐसे दुकानदारों एवं उन्हें सिलेंडर सप्लाई करने वाले एजेंसी मालिकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।