गोरखपुर मेट्रो को मिली 200 करोड़ रुपये की सौगात, जानिए कहां-कहां बनेंगे स्टेशन
बजट में 200 करोड़ रुपये मिलने से अब गोरखपुर मेट्रो की तैयारियों में और तेजी आने की उम्मीद है। फिलहाल जून 2017 में सर्वे से शुरू हुआ गोरखपुर मेट्रो की तैयारियों का सफर करीब ढाई साल बाद अब डीपीआर तैयार होने तक पहुंच चुका है। शहर में 4589 करोड़ से तीन बोगियों की मेट्रो दौड़ेगी।