छेड़खानी की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता, पुलिस बोली ज्यादा पढ़ गई हो, इतना एडवांस कौन बना दिया

छेड़खानी की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता, पुलिस बोली ज्यादा पढ़ गई हो, इतना एडवांस कौन बना दिया


कानपुर । रायपुरवा थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची युवती से पुलिसकर्मी ने ही अभद्रता कर दी। कार्रवाई करने के बजाए पुलिसकर्मी युवती पर ही सवाल खड़े करने लगा। कहा कि तुम्हें इतना एडवांस किसने बना दिया। इसके बाद जबरन समझौता लिखवा लिया।




युवती ने मंगलवार को ट्विटर पर थाने का एक वीडियो अपलोड करने के साथ ही शिकायत की है। एडीजी और आईजी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रायपुरवा निवासी युवती महिला संबंधी एक पोर्टल पर ब्लॉग लिखती है। युवती के मुताबिक मकान मालिक से उसका विवाद चल रहा है।




इसी के चलते सोमवार रात को मकान मालिक के छोटे बेटे ने उसके साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की। शिकायत लेकर रायपुरवा थाने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसे ही कठघरे में खड़ा कर दिया। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने कहा कि ज्यादा पढ़ गई हो, इतना एडवांस कौन बना दिया है...तुम्हारे पापा ने।

इस पर उसने ट्विटर पर यूपी पुलिस समेत पुलिस के अफसरों को टैग कर शिकायत की है। वीडियो में समझौता कराने का दबाव बनाने की बात लिखी है। हालांकि रायपुरवा इंस्पेक्टर का कहना है कि मकान मालिक व किरायेदार के बीच का विवाद है। छेड़खानी का आरोप गलत है।

थाने में रोके रखा, महिला पुलिसकर्मी नदारद
युवती का आरोप है कि प्रार्थना पत्र देने के बाद पुलिसकर्मी उसे थाने में कई घंटे तक बैठाए रखे। इस दौरान एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। पुरुष पुलिस कर्मी ही ही उससे पूछताछ करते रहे।

मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जांच कराई जा रही है। अगर पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया है तो उन पर जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मोहित अग्रवाल, आईजी रेंज कानपुर