भानगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक पर हमला, बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की, सोनकर बोले- मेरी जान को खतरा

भानगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक पर हमला, बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की, सोनकर बोले- मेरी जान को खतरा


इंदौर। सांवेर से पूर्व विधायक राजेश सोनकर पर रविवार रात भानगढ़ में हुए हमले के बाद सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हीरानगर थाने का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरेंगे। सोनकर सांवेर क्षेत्र में एक शादी में शामिल होने गए थे। इसी दौरान हमलावरों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाया और शराब माफियाओं के खिलाफ बोलना बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। सोनकर ने बताया कि रविवार रात वे भानगढ़ इलाके में एक शादी में शामिल होने गए थे। जब वे अंदर पहुंचे तो बाहर कुछ गुंड़ों ने उनकी गाड़ी हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। जब मैं बाहर आया तो मेरी गाड़ी के कांच टूटे हुए थे। पूछताछ करने पर वहां मौजूद लोग काफी भयभीत थे। वे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। बमुश्किल उन्होंने बताया कि हमलावरों ने कहा कि आज तो गाड़ी फोड़कर जा रहे हैं, यदि इन्होंने शराब माफियाओं के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो इन्हें भी जान से मार देंगे।


सोनकर ने आरोप लगाया कि हमलावरों को पूर्ण रूप से कांग्रेसी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। यदि उनके दबाव में इन गुंडों पर कार्रवाई नहीं होती है तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और अपने स्तर पर इनसे निपटेंगे। पूर्व विधायक ने बताया कि हमलावरों में कुछ शराब माफिया शामिल हैं। ये लोग उस समय शराब के नशे में धुत थे। मैं सांवेर विधानसभा क्षेत्र में शराब, जुआं और सट्टे के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहा हूं, इसीलिए मुझ पर यह हमला हुआ है। मेरे मुहिम के बाद पुलिस ने जब कार्रवाई की तो पिछले एक साल में 6 थाना प्रभारियों के तबादले हो गए। पुलिस से कार्रवाई की बात कहते हैं तो वे खुद पर भारी दबाव होने की बात कह देते हैं। सोनकर ने कहा कि कांग्रेस का नाम लेकर ये लोग खुले तौर पर अवैध धंधे कर रहे हैं। इनसे मुझे जान का खतरा है।