बीआरटीएस के एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए 11 एजेंसियां आईं, फाइनल चेकिंग के बाद तय होगा किसे मिलेगा काम

बीआरटीएस के एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए 11 एजेंसियां आईं, फाइनल चेकिंग के बाद तय होगा किसे मिलेगा काम


इंदौर। बीआरटीएस पर एलिवेटेड कॉरिडोर को तैयार किए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए वर्तमान में 11 एजेंसियाें ने रुचि दिखाई है। इन सभी के पेपर वर्क चल रहे हैं। इसके बाद फाइनल चेकिंग होगी और सप्ताहभर बाद भोपाल मुख्यालय से तय हो जाएगा कि कौन सी एजेंसी इसका काम करेगी। इसे लेकर पिछले दिनों भोपाल में पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ अफसरों की बैठक भी हो चुकी है। गौरतलब है कि एलिवेटेड कॉरिडोर में विजयनगर से नवलखा की ओर जाने के दौरान तीन भुजाएं बनाई जानी हैं। इसमें से एक दायीं अाेर और दो भुजाएं बाईं ओर बनाई जाएगी।

प्रेस कॉम्प्लेक्स के सामने से नवलखा चौराहे के पास तक बीआरटीएस पर बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए तेजी से काम चल रहा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने इसे लेकर अफसरों को साफ कहा है कि वे एलिवेटेड कॉरिडोर के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। इस कॉरिडोर में एक भुजा पलासिया चौराहे की ओर उतरेगी। इसके बाद दूसरी भुजा गीताभवन चौराहे से ढक्कनवाला कुआं की ओर और तीसरी भुजा कृषि कॉलेज की ओर उतारी जानी है।


इस कॉरिडोर के लिए जिन 11 एजेंसियों ने अपनी रुचि जाहिर की है, उसमें ड्राइंग भी फाइनल हो गई है। अब निर्माण एजेंसी नियुक्त होने के बाद एलिवेटेड कॉरिडोर का काम शुरू होगा। पिछले महीने भोपाल में मेट्रो और पीडब्ल्यूडी के अफसरों के बीच हुई बैठक में कॉरिडोर और मेट्रो के रूट में आने वाली परेशानियों पर भी चर्चा कर निपटारा कर लिया गया था। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए कॉरिडोर के निर्माण संबंधी डिजाइन आदि पर भी चर्चा हुई है। हालांकि अफसरों का कहना है कि निर्माण एजेंसी तय होने के बाद संभवत: कॉरिडोर की फायनल डिजाइन में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।