अब कहां है निर्भया का दोस्त? जो वारदात के वक्त मौके पर था, क्यों जी रहा है गुमनामी का जीवन
सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों को 3 मार्च 2020 की सुबह फांसी पर लटाने की नई तारीख जारी कर दी है। वहीं, निर्भया के साथ हुई वारदात के दौरान मौके पर मौजूद दोस्त अवनींद्र अभी कहां है? इसके बारे में गोरखपुर में रहते उसके परिवार वाले किसी को कुछ बताना नहीं चाहते। दरिंदों का सामना करने वाले अवनींद्र आज गुमनामी का जीवन जीने को मजबूर हैं। निर्भया के साथ मुश्किल के इस वक्त में हमलावरों का सामना करने वाले अवनींद्र के बारे में आज किसी को भी कोई जानकारी नहीं है।